Anil Kapoor turns Dabangg POLICEWALA for Malang | Anil Kapoor Policewala LOOK unveiled | Boldsky

2019-12-24 1

Bollywood’s legendary actor Anil Kapoor is aging like a fine wine and all his pictures are proof. The evergreen actor has turned a year older today and he also celebrated his 63 rd birthday last night with friends and family. On the occasion of his birthday today, the makers have unveiled his first look from ‘Malang’. The ‘Welcome’ actor himself took to his social media account and shared the first look with his fans. He wrote, “MALANG on my Birthday!”

साल 2020 में रिलीज होने जा रही आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी स्टारर फिल्म मलंग से अनिल कपूर का लुक सामने आ गया है. अनिल कपूर ने खुद ये लुक अपने बर्थडे के मौके पर शेयर किया है. कहना होगा कि अनिल कपूर एक बार फिर काफी इंप्रेसिव अवतार में नजर आने वाले हैं. तस्वीर देखकर ऐसा लग रहा है कि फिल्म में अनिल कपूर का किरदार एक बुरे पुलिसवाले का होगा. तस्वीर में वह वर्दी पहने कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं. उन्होंने दाड़ी ट्रिम की हुई है और लाल टिंट वाला चश्मा लगाया हुआ है. वर्दी के बटन खुले हुए हैं और उनके दोनों हाथों पर ऊपर तक बने टैटू काफी इंप्रेसिव लग रहे हैं.

#AnilKapoor #AnilKapoorMalangLook #AnilKapoorPolicewala